बलौदाबाजार : जिले में पुलिस की टीम बनाकर स्थाई वारंटी को पकड़ने का सिलसिला जारी है. बलौदाबाजार सिटी कोतवाली की टीम सप्ताह भर में 10 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 'त्योहार सीजन के कारण ज्यादातर फरार आरोपी अपने घर वापस आते हैं. इसी वजह से पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीम बनाकर सभी वारंटी की धर-पकड़ हो रही है, जिसमें एक सप्ताह में 10 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं'.