छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार:सूने मकान को चोरों ने बनाया शिकार, 10 लाख पार - सिटी कोतवाली पुलिस बलौदाबाजार

बलौदाबाजार में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. रविवार देर रात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 10 लाख की चोरी की है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

10 lakh was stolen from a house in Balodabazar
चोरी

By

Published : Oct 12, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 2:28 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के कान्हा विहार के एक मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया. मकान मालिक ने घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस में दी है, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर विवेचना कर रही है. चोरी लगभग 10 लाख रुपए की बताई जा रही है.

10 लाख की चोरी

पढ़ें- बीजेपी सांसद मोहन मंडावी का विवादित बयान, 'हाथरस की घटना बनावटी, केशकाल सही'

जिले में चोरों के हौसले फिर से बुलंद होते जा रहे हैं. लगातार कहीं न कहीं चोरी की घटना सामने आ रही है. बलौदाबाजार शहर के कान्हा विहार में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया और घर में रखें लगभग 9 लाख रुपय के जेवरात और 1 लाख नकद ले उड़े, जिसकी जानकारी घर मालिक ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

सूने मकान में कर रहे चोरी

जांच पर पहुंचे सिटी कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक भीम कुमार सोम ने बताया कि लगभग साढ़े चार लाख रुपये के जेवरात के साथ अन्य जेवरात भी है, जिसकी मूल्य अभी आंका नहीं गया है. इसके साथ 1 लाख 11 हजार रुपये की चोरी हुई है. अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और जांच की जा रही है.लगातार बलौदाबाजार जिले में हो रही चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं. यहां चोर किसी भी मकान को सूना पाकर वहां चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द इन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details