छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार जिला हुआ अगले 10 दिनों के लिए टोटल लॉक - Lockdown at Balodabazar from 11 April to 21 April

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 दिनों के लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है. रविवार शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में टोटल लॉकडाउन (total lockdown)रहेगा. इस दौरान अस्पताल, दवा दुकानों को छोड़कर बाजार, कार्यालय, पेंट्रोल पंप, बैंकों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

10-day-total-lockdown-started-in-balodabazar-district
बलौदाबाजार जिला हुआ अगले 10 दिनों के लिए टोटल लॉक

By

Published : Apr 11, 2021, 7:55 PM IST

बलौदाबाजार:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 दिनों के लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है. रविवार शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में टोटल लॉकडाउन (total lockdown) रहेगा. इस दौरान अस्पताल, दवा दुकानों को छोड़कर बाजार, कार्यालय, बैंकों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. लॉकडाउन से पहले ईटीवी भारत ने बाजार का जायजा लिया.

बलौदाबाजार जिला हुआ अगले 10 दिनों के लिए टोटल लॉक
बलौदाबाजार जिला हुआ अगले 10 दिनों के लिए टोटल लॉक
बलौदाबाजार जिला हुआ अगले 10 दिनों के लिए टोटल लॉक

कोरोना की दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को अपने चपेट में ले लिया है. प्रदेश में लगातार संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. बलौदाबाजार जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले बढ़ रहे है, जिसके चलते 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया जा चुका है. जिले में 11 अप्रेल शाम 6 बजे से 21 अप्रेल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.

इस बार का लॉकडाउन बेहद शख्त

लॉकडाउन के पहले जिले में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. 10 दिनों के लॉकडाउन के चलते राशन दुकानों और सब्जी मार्केट में भारी भीड़ जुटी. लोग जरूरतों का सामान लेने बाजार पहुंचे. वहीं इस बार प्रशासन ने पेट्रोल पंप पर भी पाबंदी लगाई है. किसी भी आम जनता को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. पेट्रोल पंपों पर भी भीड़ दिखी.

बेलगाम कोरोना की रफ्तार थामने के लिए इन 16 जिलों में लॉकडाउन

179 लोगो को हो चुकी है कोरोना से मौत

15 लाख की आबादी वाले बलौदाबाजार जिले में अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 2500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 179 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details