छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कसडोल: गिरौदपुरी के जंगलों में मुरुम का अवैध उत्खनन, 1 JCB और 3 ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा - मुरुम का अवैध उत्खनन

महराजी वन परिक्षेत्र में अवैध मुरुम उत्खनन जोरो पर चल रहा है. गिरौदपुरी के लोगों ने अवैध उत्खनन करते 1 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर को पकड़ा है. वन विभाग ने चारों गाड़ियों को जब्त कर लिया है.

1-jcb-and-3-tractors-seized-while-illegally-excavating-murum-in-kasdol
गिरौदपुरी के जंगलों में मुरुम का अवैध उत्खनन

By

Published : Dec 13, 2020, 2:20 AM IST

कसडोल: महराजी वन परिक्षेत्र के गिरौदपुरी में अवैध रूप से मुरुम का खनन करते 1 जेसीबी मशीन के साथ 3 ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ा है. ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. अवैध मुरुम उत्तखन्न कर रहे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

1 JCB और 3 ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा

पढ़ें: बलौदाबाजार: यात्री प्रतिक्षालय में रहने को मजबूर गरीब परिवार, सरकार से आशियाने की गुहार

ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद वन विभाग पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. गिरौदपुरी क्षेत्र के जंगलों में लंबे समय से मुरुम माफिया सक्रिय हैं. मुरुम का अवैध उत्खनन माफिया कर रहा है. ऐसे में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है. वन परिक्षेत्र अन्तर्गत जगह-जगह पर अवैध उत्खनन देखी जा सकती है.

गिरौदपुरी के जंगलों में मुरुम का अवैध उत्खनन

पढ़ें: कसडोल: PCC चीफ मोहन मरकाम के स्वागत में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बीट गार्ड पर अवैध उत्खनन कराने का आरोप

दर्रा निवासी छेदीराम साहू 1 जेसीबी मशीन सहित तीन ट्रेक्टर से अवैध मुरुम उत्खनन करा रहा था. गिरौदपुरी के ग्रामीणों ने मौके पर जाकर अवैध उत्खनन बंद कराया. ग्रामीणों ने वन विभाग के बीट गार्ड भुवन चंद मनहरे पर अवैध उत्खनन कराने का आरोप लगाया है.

1 JCB और 3 ट्रैक्टर जब्त

आईएफएस ने गाडियों की जब्ती की

ग्रामीणों ने तत्काल बीट गॉर्ड भुवन चंद मनहरे को गिरौदपुरी से हटाने की मांग की. प्रशिक्षु आईएफएस आलोक वाजपेयी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं. वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details