कसडोल: महराजी वन परिक्षेत्र के गिरौदपुरी में अवैध रूप से मुरुम का खनन करते 1 जेसीबी मशीन के साथ 3 ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ा है. ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. अवैध मुरुम उत्तखन्न कर रहे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
पढ़ें: बलौदाबाजार: यात्री प्रतिक्षालय में रहने को मजबूर गरीब परिवार, सरकार से आशियाने की गुहार
ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद वन विभाग पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. गिरौदपुरी क्षेत्र के जंगलों में लंबे समय से मुरुम माफिया सक्रिय हैं. मुरुम का अवैध उत्खनन माफिया कर रहा है. ऐसे में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है. वन परिक्षेत्र अन्तर्गत जगह-जगह पर अवैध उत्खनन देखी जा सकती है.
पढ़ें: कसडोल: PCC चीफ मोहन मरकाम के स्वागत में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां