बालोदः युवा कांग्रेसियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. यहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एक युवा को पुतले की शक्ल दी. जिसमें युवक के हाथ में बैट और सिर पर हेलमेट लगाकर युवा कांग्रेस संदेश ने संदेश देते हुए कहा कि, मोदी जी अब बस करिए शतक मारने की आवश्यकता नहीं है. आम जनता परेशान हो चुकी है.
युवा कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन मोदी के पुतले वाले युवक को घुमाया
युवा कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यह आंदोलन किया जा रहा है, और हम सब खुद देख सकते हैं कि आज पेट्रोल और डीजल 95 रुपये तक पहुंच चुका है. वह दिन दूर नहीं जब हमें 100 प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ेगा. अपने 7 सालों के कारनामों का बखान मोदी सरकार करती है.
पेट्रोल -डीजल : युवा कांग्रेस ने पीएम और कई केंद्रीय मंत्रियों को साइकिल कूरियर से भेजी
70 सालों में भी नहीं हुई इतनी वृद्धि
युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में कभी भी इतनी मूल्य वृद्धि नहीं हुई थी, जितनी, आज हो रही है. यहां पर सरकार हमेशा 70 वर्षों की तुलना करती है.लेकिन उन 70 वर्षों में जनता सुखी थी, और आज जनता दुखी है. यहां पर कई सारी वस्तुएं लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है. कुछ दिन बाद ऐसा ना हो कि आम जनता गाड़ियां चलाने के काबिल ना रहे. साथ ही सरकार रोजगार के साधन भी उपलब्ध नहीं करा रही है. युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है जिसका युवा कांग्रेस हमेशा विरोध करती है, और आने वाले दिनों में भी शासन की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस सदैव तत्पर रहेगी.