Balod News: बालोद में युवा कांग्रेस ने निकाली बृजभूषण शरण सिंह की शवयात्रा - बृजभूषण शरण सिंह
बालोद में युवा कांग्रेस ने भाजपा के दिग्गज नेता बृजभूषण शरण सिंह की शवयात्रा निकाल विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने पीएम पर बृजभूषण को बचाने का आरोप लगाया है.
बृजभूषण शरण सिंह की शवयात्रा
By
Published : Jun 2, 2023, 6:06 PM IST
बालोद:बालोद में युवा कांग्रेस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों में गिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद बृजभूषण की शवयात्रा निकाल अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
ऐसे निकाली गई शव यात्रा:दरअसल, पहले तो बालोद शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिर शहर के प्रमुख जय स्तंभ चौक से शवयात्रा निकाली. इसके बाद शव को ले जाकर कांग्रेस नेताओं ने गटर में फेंक दिया. शव को गटर में फेंकने के बाद शव पर कई पत्थर भी मारे.
गटर में बृजभूषण सिंह की जगह: विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस नेता साजन पटेल ने अपने बयान में कहा कि "सांसद का पद सम्मानित पद है और बृजभूषण सिंह इसकी गरिमा को तार-तार कर रहे हैं. जो देश के लिए ट्रॉफी जीतकर लाते हैं, देश के प्रधानमंत्री को उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने में बड़ा मजा आता है. लेकिन आज जब भी अपने अधिकार अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, तो प्रधानमंत्री उनका साथ नहीं दे पा रहे हैं. पीएम सांसद बृजभूषण सिंह को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बृजभूषण सिंह का सही जगह गटर में है.
जारी रहेगा प्रदर्शन:युवा कांग्रेस नेता साजन पटेल ने कहा कि "अभी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा. हम अपने देश के नाम को पूरे विश्व पटेल पर ऊंचा करने वाले उन खिलाड़ियों के साथ हैं." वहीं, संदीप साहू ने कहा कि जब खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाते हैं तब उनकी वाहवाही करने में देश के प्रधानमंत्री पीछे नहीं हटते. लेकिन आज जब उन्हें मदद की जरूरत है तो वे पीछे आरोपी का साथ खड़े हैं."
जानिए कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह: बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं. ये कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं. बृजभूषण शरण साल 2011 से ही कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. साल 2019 में उन्हें लगातार तीसरी बार इस पद पर चुना गया था. बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर कई दिनों से पहलवान धरने पर हैं. वहीं, विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर भाजपा को घेर रही है.