छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासी संग्राम, यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बालोद में यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर केंद्र सरकार का विरोध किया है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार का पुतला दहन किया है.

Youth Congress burnt effigy of central government
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध

By

Published : Jun 27, 2020, 8:44 PM IST

बालोद:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. कई जिलों में कांग्रेस केंद्र सरकार का विरोध कर रही है. इसी क्रम में बालोद युवक कांग्रेस ने भी वीरोध प्रदर्शन किया है. युवक कांग्रेस ने केंद्र पर पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, केंद्र सरकार का पुतला जलाया है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध

युवक कांग्रेस ने प्रदेश की BJP पर भी निशाना साधा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब कांग्रेस केंद्र में थी तो BJP पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर अपना विरोध दर्ज करवाती थी. लेकिन आज डीजल,पेट्रोल से महंगा हो गया है, केंद्र इसे नियंत्रित नहीं कर पा रही है. फिर भी प्रदेश के बीजेपी नेता चुपचाप बैठे हैं.

युवक कांग्रेस के पदाधिकारी साजन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल के दाम 80 रुपये तक पहुंच गए हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. सरकार अपनी छवि सुधारने में लगी है. लेकिन जनता पेट्रोल-डीजल के लिए तरस रही है. इसके साथ केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कभी ऐसा दिन ना आए कि लोगों की हैसियत पेट्रोल डीजल भराने की ना रहे और यहां लोग साइकिल पर चलने को मजबूर हो जाएं.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स करे कम: धरमलाल कौशिक

प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर राजनीति

जहां प्रदेश में एक ओर कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. तो वहीं प्रदेश के बीजेपी नेता भूपेश बघेल सरकार को घेरने में लगे हैं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार से वैट टैक्स कम करने की मांग की है. बता दें इन 20 दिनों में लगभग डीजल 10.48 रुपए और पेट्रोल 8.50 रुपए महंगा हो चुका है. एक वक्त ऐसा भी आया था, जब डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details