बालोद:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. कई जिलों में कांग्रेस केंद्र सरकार का विरोध कर रही है. इसी क्रम में बालोद युवक कांग्रेस ने भी वीरोध प्रदर्शन किया है. युवक कांग्रेस ने केंद्र पर पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, केंद्र सरकार का पुतला जलाया है.
युवक कांग्रेस ने प्रदेश की BJP पर भी निशाना साधा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब कांग्रेस केंद्र में थी तो BJP पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर अपना विरोध दर्ज करवाती थी. लेकिन आज डीजल,पेट्रोल से महंगा हो गया है, केंद्र इसे नियंत्रित नहीं कर पा रही है. फिर भी प्रदेश के बीजेपी नेता चुपचाप बैठे हैं.
युवक कांग्रेस के पदाधिकारी साजन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल के दाम 80 रुपये तक पहुंच गए हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. सरकार अपनी छवि सुधारने में लगी है. लेकिन जनता पेट्रोल-डीजल के लिए तरस रही है. इसके साथ केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कभी ऐसा दिन ना आए कि लोगों की हैसियत पेट्रोल डीजल भराने की ना रहे और यहां लोग साइकिल पर चलने को मजबूर हो जाएं.