बालोद : नोटबंदी को आज 6 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इसी को देखते हुए बालोद शहर यूथ कांग्रेस ने चौक चौराहों के होटल व्यापारिक संस्थानों में पहुंचकर लोगों के बीच नोटबंदी के काले अध्याय को दोबारा याद दिलाया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने कहा कि '' आज इतिहास का वो काला दिन है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले करेंसी पर लगाम लगाने नकली नोटों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से नोटबंदी करने की बात कही थी. लेकिन आज इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका एक सफल परिणाम नहीं निकल पाया है, ये काला अध्याय था.'' (Youth Congress protests against demonetisation in Balod )
शहर यूथ कांग्रेस कमेटी (Balod Youth Congress) ने कहा कि ''भोली-भाली, सीधी-सादी जनता जो अपने मेहनत की कमाई से अपना घर चलाती है. उनको भी अपने जीवन यापन के लिए एकत्र किए गए पैसों को बदलने के लिए बैंकों में लाइन में खड़ा रहना पड़ा. देश के प्रधानमंत्री ने आम गरीब जनता को भी बैंकों की लाइन में खड़े करा दिया. इस दौरान कई लोगों की मृत्यु हुई. इस पर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.''