छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में अवैध कब्जा हटाने की मांग पर युवक कांग्रेसियों का विरोध, आश्वासन के बाद उठे

बालोद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झलमला की सरकारी राजस्व और वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ.

Balod Land Scam Youth Congress protest
बालोद में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 10:50 PM IST

बालोद: युवक कांग्रेस और ग्राम पंचायत झलमला के लोगों ने करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. अवैध जमीन कब्जा करने वाले के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. अनशन पर बैठे लोगों ने बताया कि झलमला की राजस्व और वन विभाग की जमीन पर 1 एकड़ 52 डिसमिल में बालोद शहर के सर्राफा व्यवसायी ने पिछले 8 साल से कब्जा किया है.

बालोद में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

जल्द सील करेंगे जगह

अनशन को देखते हुए प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. लंबी बातचीत हुई. प्रशासन ने कब्जे की जमीन पर सील लगाने सहित कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने अनशन कर रहे युवक कांग्रेसियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा. युवा कांग्रेसियों ने बताया कि यहां पर प्रशासन द्वारा उस जगह को जल्द ही सील करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामला संभाग आयुक्त के पास चल रहा है. उन्हें मामले से अवगत कराते हुए जल्द ही स्थानीय प्रशासन के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी.

शासकीय जगह में हुआ मुरम खनन

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद ने बताया कि जिस जगह पर कब्जा किया गया है, वहां से मुरम का खनन भी किया गया है. जब कार्रवाई की जाएगी तो मुरम खदान के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. शहर के सर्राफा व्यवसायी विकास ऋषि माल द्वारा विगत 8 वर्षों से जमीन पर कब्जा किया गया है. झलमलावासियों ने भी कहा कि यदि इस जगह का निराकरण होता है तो इससे ग्रामवासियों को काफी लाभ मिलने लगेगा. इस जगह का सदुपयोग हो पाएगा.

जानिए क्या है पूरा मामला

बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम झलमला में बालोद शहर के एक सर्राफा व्यवसायी द्वारा एक एकड़ 52 डिसमिल जगह को कब्जा किया गया है. जिसमें राजस्व एवं वन विभाग की भूमि शामिल है. युवक कांग्रेस द्वारा लगातार इस जगह के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा रहा था. लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई ना करते देख आज चक्काजाम कर विरोध जताया गया.

Last Updated : Feb 8, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details