छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: किसानों के समर्थन में युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

दिल्ली बॉर्डर पर किसान केंद्र के 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. लगातार कानूनों को रद्द किए जाने की मांग की जा रही है. बालोद में युवक कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में मशाल रैली निकाली है.

Youth Congress holds rally
युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

By

Published : Dec 30, 2020, 8:16 PM IST

बालोद:केंद्र सरकार की पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने जारी आंदोलन के समर्थन में जिला यूथ कांग्रेस की ओर से मशाल रैली निकाली गई. बालोद शहर में रैली निकाली गई. युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनोद शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र देशलहरा, जिला उपाध्यक्ष तोप शर्मा , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव, जिला महासचिव रिखी साहू सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

रैली में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही किसानों के साथ खड़े रहने का संकल्प भी दोहराया. नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि यहां किसानों के नाम से कानून तो बनाए गए हैं, लेकिन फायदा कॉरपोरेट जगत को होगा.

पढ़ें:कृषि कानून के विरोध में किसानों ने सांसद सुविधा केंद्र का किया घेराव

केंद्र का किसान विरोधी चेहरा उजागर: युवा कांग्रेस

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नुरुल्लाह खान ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कानून को पारित कर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा दिया है. देश की अर्थव्यवस्था किसान पर निर्भर है. देश के आर्थिक हालात बिगाड़ने की एक बड़ी साजिश के रूप में इन कानूनों को लागू किया गया है. खान ने कहा कि युवा कांग्रेस हर स्तर पर किसानों और गरीबों के साथ खड़ी है.

अर्थव्यवस्था पर वार

मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि, केंद्र सरकार ने युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया है. किसानों की जमीन पर छीनने के लिए कानून बनाए गए हैं. मशाल जुलूस देश के 60 करोड़ किसानों की आवाज को समर्थन देने का प्रयास है. जब तक किसानों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा, हम आंदोलन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details