बालोद: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इधर मवेशियों पर भी लॉकडाउन की मार पड़ी है. मवेशियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में बालोद के कुछ युवा सामने आए हैं, जो मवेशियों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं.
दरअसल शहर में अक्सर जो आवारा मवेशी सड़कों या घरों के बाहर घूमते थे, उन्हें अब खाना नहीं मिल पा रहा है, लेकिन नगर पालिका के वॉलंटियर्स ऐसे जानवरों की मदद के लिए आगे आए हैं. सभी मवेशियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जो जानवर जहां है, उसके लिए ये वॉलंटियर्स खाना लेकर वहीं पहुंच जाते हैं.