छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: राम मंदिर भूमिपूजन का दिखा उत्साह, लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - हनुमान चालीसा का पाठ

बालोद में राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया. यहां सुबह से ही हनुमान चालीसा के पाठ का कार्यक्रम रखा गया था.

occasion-of-ram-temple-bhoomi-pujan
राम मंदिर भूमिपूजन का दिखा उत्साह

By

Published : Aug 6, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 11:11 AM IST

बालोद: अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन का उत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भूमिपूजन और शिलान्यास किया. पूरे देश में इसे लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों के बीच काफी खुशी का माहौल हैं. छत्तीसगढ़ में भी जगह-जगह कई आयोजन किए जा रहे हैं. बालोद में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. शहर को भगवा रंग के ध्वजों से सजाया गया. यहां हनुमान और राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.

राम मंदिर भूमिपूजन का दिखा उत्साह

शहर के हिंदू धर्म सेना ने कचहरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह से ही हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था. PM मोदी ने जब राम मंदिर का भूमिपूजन किया, तो यहां हिंदू धर्म सेना ने पटाखों के साथ इसका उत्सव मनाया. हनुमान जी की आरती की गई. भगवान राम की आरती की गई. साथ ही लोगों को मिठाई भी बांटी गई है. हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति इस मंदिर निर्माण को लेकर दी है, उनका हम सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनका नाम कोई नहीं जानता है, लेकिन वे लगातार मंदिर निर्माण के इस संघर्ष में शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज 500 वर्षों की तपस्या रंग लाई है.

पढ़ें: धमतरी: राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में पूजा का आयोजन, अजय चंद्राकर भी हुए शामिल

प्रदेशभर में उत्साह

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में धमतरी में भी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने सपरिवार भगवान राम की पूजा-अर्चाना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

वहीं सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 16 में स्थित राम मंदिर कंटेनमेंट जोन में है, लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासनिक आदेश के बाद पूजा-अर्चना की गई. अयोध्या में भूमिपूजन शुरू होने के साथ ही यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा-अर्चना की गई.

Last Updated : Aug 6, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details