बालोद: सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया था. इस दौरान लोगों ने आदिवासी दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया. साथ ही एकता और अखंडता का परिचय देते हुए पूरे शहर में रैली भी निकाली. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अनिला भेड़िया भी मौजूद रहीं.
हमारी सरकार आदिवासियों की बेहतरी के लिए कर रही कामः अनिला भेड़िया - विश्व आदिवासी दिवस
अग्रवाल स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया, जहां बहुत ही शानदार तरीके से इस दिवस को सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर अनिला भेड़िया मौजूद रही.
आयोजन की मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने आदिवासी दिवस के मौके पर कहा कि यहां विश्व आदिवासी समाज की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लिया गया है कि 9 अगस्त को ये खास दिन मनाया जाएगा.
अनिला भेड़िया ने कहा कि समाज में हो रहे अन्याय समेत आदिवासियों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों को इस दिन के माध्यम से हम सबके सामने रखते हैं. अनिला भेड़िया ने कहा कि हमारे आदिवासी भाइयों के साथ अत्याचार होता आ रहा है. पिछली सरकार में क्या होता था क्या नहीं इस बात पर मैं चर्चा नहीं करूंगी. हमारी सरकार में आदिवासियों के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है, इस पर बस काम करना है.