छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

balod latest news मां दतेश्वरी शक्कर कारखाना में मजदूरों की हड़ताल, प्रबंधन के खिलाफ दे रहे धरना - Maa Dateshwari sugar factory in balod

बालोद के मां दंतेश्वरी शक्कर कारखाने में मजदूरों की हड़ताल ने प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी है. मजदूरों की माने तो प्रबंधन ने बिना किसी कारण के मजदूरों को निकालने का काम किया है. जब तक प्रबंधन मजदूरों को काम में वापस नहीं रखता तब तक विरोध जारी रहेगा.balod latest news

मां दतेश्वरी शक्कर कारखाना में मजदूरों की हड़ताल
मां दतेश्वरी शक्कर कारखाना में मजदूरों की हड़ताल

By

Published : Dec 5, 2022, 4:29 PM IST

बालोद :मां दंतेश्वरी शक्कर कारखाना के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वे अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. वहीं कर्मचारियों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि '' प्रबंधन उनके मजदूर संगठन को तोड़ने का काम कर रहा है. जो प्रबंधन के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. उन्हें कारखाने से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है.'' जिसके विरोध में कारखाने से 500 मीटर की दूरी पर तंबू लगाकर मजदूर हड़ताल पर बैठ गए हैं वहीं प्रबंधन या प्रशासन की तरफ से कोई भी वार्ता नहीं की जा रही है.Workers strike in Maa Dateshwari sugar factory

मां दतेश्वरी शक्कर कारखाना में मजदूरों की हड़ताल
गन्ना पेराई में पड़ सकता है असर :आपको बता दें कि गन्ना पेराई का सत्र शुरू होने वाला है. आगामी दिनों में गन्ने की खरीदी शुरू हो जाएगी. ऐसे में कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इससे प्रबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं एमडी राजेंद्र राठिया का कहना है कि '' 40 मजदूर हमारे कारखाने के अंदर है बाकी कुछ मजदूर बाहर हैं. जिन्हें बरगला कर हड़ताल में ढकेला गया है. प्रबंधन पर किसी तरह का कोई प्रभाव हड़ताल का नहीं पड़ेगा.''Maa Dateshwari sugar factory in balod

ये भी पढ़ें-बालोद में बिना सूचना रेलवे फाटक बंद होने से परेशानी

ये हैं प्रमुख मांगे :मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एचएस मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि '' ग्रेडेशन नियमितीकरण की मांग लेकर हम हड़ताल पर बैठे हुए हैं. साथ उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी देवेंद्र सिंह हैं. जिन्हें बलपूर्वक प्रबंधन ने काम से निकाला है. उन्हें भी काम में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने वेतन वृद्धि की मांग की है. कर्मचारियों ने बताया कि 13 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है. उन्हें काम करते परंतु नियमितीकरण का लाभ होने नहीं मिल पा रहा है. मजदूरों ने बताया कि मजदूरी दर में 30 से 40% महंगाई के दौर में वृद्धि करनी चाहिए. हमने एक मुफ्त 5000 अपने वेतन में वृद्धि करने की मांग की थी परंतु हमारे किसी मांग को प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया है.balod latest news




ABOUT THE AUTHOR

...view details