छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी भी खरीदकर पी रहे थे मजदूर, पैसे खत्म होने पर की प्रदेश वापसी - छत्तीसगढ़ के मजदूरों की वापसी

राशन और पैसा खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के मजदूर पैदल वापस लौट रहे हैं. जिन्हें सैनिटाइज कर आइसोलेशन में रखा गया है.

labour return chhattisgarh
मजदूरों की वापसी

By

Published : May 1, 2020, 5:58 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:54 PM IST

बालोद : छत्तीसगढ़ के मजदूर जो अन्य राज्यो में फंसे हैं वे पैदल चलकर छत्तीसगढ़ वापस आ रहे हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार व जांच के लिए आइसोलेशन में रखा जा रहा है. बालोद जिले के विकासखंड गुंडरदेही में दूसरे प्रदेश व दूसरे जिले से आने वाले मजदूरों का तांता लगा हुआ है. तीन टुकड़ी में ये 16 मजदूर गुंडरदेही पहुंचे.

पैदल लौटे छत्तीसगढ़ के मजदूर

बालोद: लॉकडाउन में घर से निकले युवक तो पुलिस ने उतारी आरती

इसी प्रकार गुंडरदेही में 11 लोगों का समूह हैदराबाद से पैदल पहुंचा, जिन्हें गुंडरदेही के कर्मा कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा 3 लोगों का समूह हैदराबाद से चलते हुए राजनांदगांव पहुंचा, जिसकी जानकारी लगते ही नगर पंचायत गाड़ी की व्यवस्था कर तीनों मजदूरों को गुंडरदेही लाया. उन मजूदरों को कर्मा महाविद्यालय में आइसोलेशन में रखा गया.

पैसा व राशन खत्म

मजदूरों ने बताया कि पैसा और राशन खत्म होने के कारण वे पैदल वापस छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि हैदराबाद में पानी की समस्या होने के कारण मजदूरों को पानी भी खरीदकर पीना पड़ रहा था. खाने के लिए सिर्फ चावल ही दिया जा रहा था. समस्याओं के कारण वे वापस अपने प्रदेश लौट आए.

Last Updated : May 1, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details