बालोद : छत्तीसगढ़ के मजदूर जो अन्य राज्यो में फंसे हैं वे पैदल चलकर छत्तीसगढ़ वापस आ रहे हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार व जांच के लिए आइसोलेशन में रखा जा रहा है. बालोद जिले के विकासखंड गुंडरदेही में दूसरे प्रदेश व दूसरे जिले से आने वाले मजदूरों का तांता लगा हुआ है. तीन टुकड़ी में ये 16 मजदूर गुंडरदेही पहुंचे.
बालोद: लॉकडाउन में घर से निकले युवक तो पुलिस ने उतारी आरती
इसी प्रकार गुंडरदेही में 11 लोगों का समूह हैदराबाद से पैदल पहुंचा, जिन्हें गुंडरदेही के कर्मा कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा 3 लोगों का समूह हैदराबाद से चलते हुए राजनांदगांव पहुंचा, जिसकी जानकारी लगते ही नगर पंचायत गाड़ी की व्यवस्था कर तीनों मजदूरों को गुंडरदेही लाया. उन मजूदरों को कर्मा महाविद्यालय में आइसोलेशन में रखा गया.