बालोदः कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान जिले के 200 मजदूर इंदौर में फंसे हुए हैं, जिनकी सूचना नगर पालिका पार्षद योगराज भारती के जरिए प्रशासन तक पहुंचाई गई. जिसके बाद प्रशासन की ओर से उनकी मदद की गई. इंदौर नगर निगम के माध्यम से मजदूरों को सूखा राशन मुहैया कराया गया.जिससे उन्हें बहुत हद तक राहत मिली पाई है.
बालोदः लॉकडाउन में फंसे जिले के 200 मजदूर, इंदौर नगर निगम ने मुहैया कराया राशन
लॉकडाउन के दौरान 200 मजदूर इंदौर में फंसे हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही इंदौर नगर निगम ने उन्हें राशन मुहैया कराया.
लॉकडाउन में मजदूरों की मदद
नगर पालिका के पार्षद योगराज ने बताया कि उन्हें राशन, पानी तो मिल गया है, लेकिन अब हमारा पूरा प्रयास उन्हें वापस लाने की ओर है. साथ ही उन्होंने शासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से मजदूरों को की गई मदद के लिए आभार जताया है.
नगर पालिका के पार्षद ने कहा कि कलेक्टर रानू साहू ,एसडीएम सिल्ली थॉमस, तहसीलदार रश्मि वर्मा ने मामले में गंभीरता दिखाई. जिसके बदौलत लॉकडाउन में फंसे सभी 200 मजदूरों तक राहत सामग्री पहुंच पाई.