बालोद:जिला वन मंडल अधिकारी ने एक पोहा मिल में छापेमार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है पोहा मिल की आड़ में लकड़ी का कारोबार किया जा रहा था. लकड़ी के अवैध कारोबार की वन मंडल को सूचना मिली थी, जिसके बाद वन मंडल की टीम ने जगतरा गांव में गिरनार पोहा मिल में कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है, संचालक पोहा मिल का लाइसेंस लेकर लकड़ी चिरान का काम भी करा रहा था. जहां दरवाजे भी बनाए जा रहे थें. वन मंडल अधिकारी का कहना है कि 'संचालक लकड़ी के सही-सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. साथ ही उसके पास मशीन का भी लाइसेंस नहीं था.
वन विभाग से बनवाए गए दस्तावेज