बालोद:महिला एवं बाल विकास विभाग ने देर शाम सरकारी सप्लाई वाला गेहूं जब्त किया है, जिसके बाद से शहर में हड़कंप मच गया है. मामले में सप्लायर से सरकारी गेहूं के बारे में जानकारी ली गई, तो किसी तरह का कोई आदेश नहीं दिखाया गया, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग सभी बोरियों को जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास अधिकारी अपने कार्यालय से वापस लौट रहे थे. जहां उन्होंने गेहूं से भरे उस वाहन को क्रॉस किया, जिसके बाद उनकी नजर गाड़ी में रखे शासकीय सप्लाई वाले गेहूं पर पड़ी. जहां उन्होंने गाड़ी को वापस मोड़ कर लाया. साथ ही ड्राइवर से पूछताछ की गई. ड्राइवर ने उचित जवाब नहीं दिया. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की.
छत्तीसगढ़ टू लंदन: सात समंदर पार फैलेगी छत्तीसगढ़ में बने गोबर के दीये की रौशनी
महिला एंव बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस गाड़ी से गेहूं का सप्लाई किया जा रहा था, उस वाहन को जप्त कर लिया गया है. सात ही क्यों यह गेहूं एक समूह से दूसरे समूह ले जाया जा रहा था, इस बात की भी जांच की जा रही है.