छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod News: चूल्हे में जिमीकांदा उबालने के दौरान 80 प्रतिशत झुलसी महिला ! - बालोद में जली महिला

बालोद में चूल्हे में जिमीकांदा उबालने के दौरान एक महिला के झुलसने का मामला सामने आया हैं. बताया जा रहा है कि महिला जिमीकांदा उबाल रही थी इसी दौरान चिमनी आग में गिर गई. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

Balod News
बालोद में झुलसी महिला

By

Published : May 24, 2023, 1:30 PM IST

बालोद:चूल्हे में जिमी कांदा उबाल रही एक महिला चूल्हे की आग की चपेट में आ गई. महिला 80 प्रतिशत तक जल गई हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. महिला के घर वालों ने बताया कि चूल्हे में जिमी कांदा उबाल रही थी इसी दौरान ऊपर में मिट्टी तेल से भरा हुआ एक बोतल जिसे चिमनी कहा जाता है, वह अचानक चूल्हे में गिर गया. जिससे आग तेजी से भड़क गई और महिला उसकी चपेट में आ गई.

कजरा बांधा का मामला:जिले के गुंडरदेही से 17 किलोमीटर दूर कजराबांधा में 25 वर्षीय कुलेश्वरी साहू गंभीर रूप से झुलस गई. आग में बुरी तरह झुलस चुकी महिला के परिजनों ने बताया कि सबसे पहले साड़ी में आग लगने के कारण आग तेजी से फैल गया और समय रहते बुझाने का कोई साधन ना होने के कारण आग ने उसे बुरी तरह चपेट में ले लिया.आनन फानन में महिला को गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने भी बताया कि महिला लगभग 80% झुलस चुकी है. जिसका इलाज किया जा रहा है.

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. Ramanujganj News: जंगल में मिली सड़ी गली लाश, जांच में जुटी पुलिस
  3. Surguja News : शादी समारोहों में उठाईगिरी करने वाले अरेस्ट, नाबालिग बच्चों से करवाते थे चोरी

पुलिस ने शुरू की जांच:जिमीकांदा उबालने के दौरान महिला के झुलसने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं. महिला 80 प्रतिशत जल चुकी हैं ऐसे में वो बयान देने की स्थिति में भी नहीं है. जांच के बाद ही महिला के झुलसने की सच्चाई पता चल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details