छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन, जागरूकता रैली भी निकली - बालोद में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह

Wildlife Conservation Week in Balod बालोद में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया. आज अंतिम दिन शहर में वन विभाग के कर्मचारियों और स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान वन्य प्राणियों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. यह संदेश भी दिया गया कि पृथ्वी पर मानव जीवन तभी संभव है, जब जानवर भी बराबरी से इस पृथ्वी पर निवास करें.

Wildlife Conservation Week in Balod
बालोद में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह

By

Published : Oct 8, 2022, 1:44 PM IST

बालोद: इस साल भी वन्यजीव सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. लोगों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है. वन्यजीवों के बारे में आम जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बालोद वन विभाग ने भी वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया. आज अंतिम दिन जागरूकता रैली भी निकाली गई.

बालोद में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह

सभी समझें अपनी जिम्मेदारी:बालोद वन विभाग के उड़नदस्ता अधिकारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि ''प्रत्येक व्यक्ति को वन्य प्राणियों और प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा, तभी हम वन्य प्राणियों की सुरक्षा कर पाएंगे. वन्य प्राणी बेजुबान होते हैं लेकिन उनकी भावनाओं को हमें समझना होगा. वन विभाग द्वारा लगातार ऐसे कार्य किए जा रहे हैं. जिससे लोगों में वन्य प्राणियों के संरक्षण को लेकर जागरूकता आए.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details