छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति अपने भाई-बहनों को जमीन देने की देता था धमकी तो पत्नी ने बेटा और भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

बालोद (Balod) में जमीन विवाद (land dispute) में पत्नी (Wife) ने भाई (Brother in Low) और बेटे (Son) के साथ मिलकर पति की हत्या (Wife killed husband) कर दी. फिलहाल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार (three accused arrested ) कर लिया गया है.

That's why killed husband along with child and brother
इसलिए बच्चे और भाई सहित मार डाला पति को

By

Published : Nov 12, 2021, 5:52 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) में जमीन विवाद (land dispute) को लेकर पत्नी (Wife)ने पति को मौत (Wife killed husband) के घाट उतार दिया. दरअसल, जिले के थाना सूरेगांव (Thana Suregaon) के अहिवरन नवागांव (Ahibaran Nayagaon) के तालाब में मिले शव के अंधे कत्ल का खुलासा बालोद पुलिस (Balod Police) द्वारा किया गया.वहीं, हत्या का अपराध दर्ज (Murder offense registered) होने के 24 घंटो के भीतर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार (three accused arrested ) किया गया.

पति अपने भाई-बहनों को जमीन देने की देता था धमकी तो कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक का पत्नी, बेटा और साला तीनों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से घटना को दिया अंजाम दिया था. पूरे मामले में थाना सूरेगांव और साइबर सेल (Cyber cell) की विशेष टीम तैयार की गई थी. वहीं, इस मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

सूरजपुर : जमीन विवाद में 5 साल के भतीजे की हत्या करने वाले चाचा-चाची गिरफ्तार

जख्म देखकर हुई हत्या की आशंका

बता दें कि बीते 7 नवंबर को थाना सूरेगांव के ग्राम अहिबरन नवांगांव चुहरी तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. जांच में मृतक की पहचान तुलाराम साहू (50) के तौर पर हुई. जो कि ग्राम मुढ़िया थाना सूरेगांव का रहवासी था. मृतक के शरीर पर चोट देखने के बाद मामले में पुलिस ने हत्या की पुष्टि की और फिर फोरेंसिक टीम की मदद ली गई.

जमीन बंटवारे को लेकर पत्नी से अक्सर होता था विवाद

वहीं, घटना के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें प्रकरण में 10 साल पहले पैतृक जमीन के बंटवारे के संबध में मृतक का अपनी पत्नी से वाद- विवाद होता रहता था. अक्सर मृतक अपनी पत्नी को धमकी देता रहता था कि वो जमीन अपने भाई-बहन को दे देगा. वहीं, आपसी झगड़े में मृतक पत्नी से मारपीट भी करता था और गाली-गलौज भी देता रहता था.इस बात से मृतक का छोटा बेटा युवराज साहू और साला गंगाधर साहू परेशान रहते थे. वहीं, घटना वाली रात मृतक का साला गंगाधर साहू और बेटा युवराज साहू ने डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी.

आरोपितों ने किया सबूत मिटाने का प्रयास

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद तीनों आरोपित सबूत मिटाने का प्रयास भी किये. सबूत मिटाने के लिए गंगाधर साहू और युवराज साहू ने तुलाराम साहू के शव को गाड़ी में डालकर ग्राम अहिबरन नवांगांव चुहरी तालाब में फेंक दिया.इसके बाद गंगाधर साहू और युवराज साहू दोनों ने तुलाराम साहू का खून लगा हुआ कबंल और मोबाईल को ग्राम शिकारी टोला में लाकर जला दिया.फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details