बालोद: भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद की तरफ से आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कार्यकर्ताओं ने गीत गाकर विरोध दर्ज कराया है. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गाने गाया और नगाड़े भी बजाए. दरअसल प्रदेश में खाद की कमी को लेकर यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे और नगाड़ा बजाकर बहरी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे थे. जिले के सभी मंडलों के 55 सोसायटी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और नगाड़े लेकर जबरदस्त गीत गाए जो जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा.
बहरी सरकार को जगाने का प्रयास
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि यहां पर हम बहरी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक हमने ज्ञापन और चर्चा के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया परंतु सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है. जिसके कारण हमें आज नगाड़ा लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा है. प्रत्येक सोसायटियों में जाकर हमारे कार्यकर्ता नगाड़ा बजा रहे हैं और बघेल सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं.