छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने क्यों गाए सीएम बघेल के खिलाफ गीत ? - Song Against CM Baghel

बालोद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम गीत गाकर विरोध दर्ज कराया. छत्तीसगढ़ में खाद की कमी को लेकर यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे.

Song Against CM Baghel
सीएम बघेल के खिलाफ गीत

By

Published : Aug 2, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 11:02 PM IST

बालोद: भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद की तरफ से आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कार्यकर्ताओं ने गीत गाकर विरोध दर्ज कराया है. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गाने गाया और नगाड़े भी बजाए. दरअसल प्रदेश में खाद की कमी को लेकर यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे और नगाड़ा बजाकर बहरी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे थे. जिले के सभी मंडलों के 55 सोसायटी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और नगाड़े लेकर जबरदस्त गीत गाए जो जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा.

बहरी सरकार को जगाने का प्रयास

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि यहां पर हम बहरी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक हमने ज्ञापन और चर्चा के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया परंतु सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है. जिसके कारण हमें आज नगाड़ा लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा है. प्रत्येक सोसायटियों में जाकर हमारे कार्यकर्ता नगाड़ा बजा रहे हैं और बघेल सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं ने क्यों गाए सीएम बघेल के खिलाफ गीत ?

मुंगेली: कवर्धा मामले को लेकर ABVP और बीजेपी कार्यकर्ताओं का सीएम भूपेश के खिलाफ प्रदर्शन

जानबूझकर दिखाया जा रहा शॉर्टेज- बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं विधायक प्रत्याशी रहे पवन साहू ने बताया कि यहां पर कृत्रिम रूप से खाद की कमी की जा रही है. ताकि यहां का सिस्टम पूरी तरह गड़बड़ा जाए. डॉ रमन सिंह ने जो व्यवस्था यहां पर स्थापित की थी उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. इसलिए हम यहां विरोध जता रहे हैं

Last Updated : Aug 2, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details