बालोद: किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचने के कारण उन्हें खेती करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. नहरों की मरम्मत और साफ-सफाई नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. कुछ किसान के खेतों में तांदुला जलाशय का पानी पहुंच रहा है, लेकिन अंतिम छोर के खेतों तक इसका पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी जिले के तांदुला जलाशय से किसानों को रबी और गर्मी फसल में फसलों का उत्पादन करने के लिए राज्य शासन की ओर से सीमित किसानों को पानी देने की घोषणा की गई थी. लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
नहीं हुई नहर की मरम्मत
सिंचाई के लिए बनाए गए नहर की मरम्मत नहीं होने की वजह से पानी नालों में व्यर्थ बह जा रहा है और पानी बर्बाद हो रहा है. साथ ही नहर की साफ-सफाई नहीं होने के अभाव में नहर के अंदर खरपतवार जमा गया है, जिससे पानी सुचारू रूप से खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है.
खेतों में है पानी की आवश्यकता
किसानों ने फसल लगानी शुरू कर दी है, लेकिन फसल के विकास को बेहतर करने और बीमारी से बचाने के लिए खेतों में दवा और खाद का छिड़काव करना है, जिसके लिए किसानों को खेतों में पानी की जरूरत है, लेकिन खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
किसानों का कहना है कि, अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.