छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी मिलने पर गन्ना छोड़कर धान की खेती करने में रुचि ले रहे किसान - balod latest news

रबी फसलों के लिए बालोद में इस बार पानी दिया जा रहा है, जिसके कारण अब किसान गन्ने की फसल को उखाड़कर फेंक रहे हैं. वहीं उसकी जगह रबी फसलों को बो रहे हैं.

Water is being provided by the government for rabi crops in balod
सरकार की ओर से रबी फसलों के लिए दिया जा रहा है पानी

By

Published : Feb 8, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:57 PM IST

बालोद:रबी फसलों को लेकर जिले में इस बार पानी दिया जा रहा है. इसके कारण किसान धान की फसल को लेकर आकर्षित हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान की फसल को खेतों से उखाड़ कर फेंक रहे हैं. इसके कारण इस साल शक्कर कारखाने में संकट की स्थिति है. पिछले दिनों गन्ने की आवक कम होने से प्लांट बंद हो गया था. वहीं आने वाले दिनों में भी जल्द ही प्लांट बंद होने की संभावना है क्योंकि अगर गन्ना नहीं आएगा तो प्लांट भी नहीं चल सकेगा.

पानी मिलने पर गन्ना छोड़कर धान की खेती करने में रुचि ले रहे किसान

अभी लक्ष्य का 40% गन्ना पेराई के लिए बचा है. इस साल रबी फसल के लिए सिंचाई देने के कारण गन्ने की फसलों में गिरावट आई है. गन्ने की फसल पर संकट मंडरा रहा है. वर्तमान में भी गन्ने की आवक कम और मौसम की खराबी के कारण कारखाना बंद है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details