छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः नगरवासियों को मिलेगा फिल्टर पानी, 8 साल से रुकी थी योजना - Water filter scheme

बालोद नगर पालिका में शुद्ध पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए वाटर प्लांट बनाया जा रहा है, नगर अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि 'इस साल के गर्मियों में नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मिलने की बात कही'.

Water filter plant Balod
वॉटर फिल्टर प्लांट बालोद

By

Published : Jan 12, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 4:57 PM IST

बालोदःनगर पालिका बालोद में विकास चोपड़ा को दूसरी बार नगर अध्यक्ष चुना गया है. नगर अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान अधूरे काम को पूरा करने और नगरवासियों के बुनियादी समस्यओं को दुरूस्त करने की बात कही.

वॉटर फिल्टर प्लांट बालोद

विकास चोपड़ा ने नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि इस वर्ष गर्मी ने शहर वासियों को शुद्ध फिल्टर पानी मिलेगा. जल आवर्धन योजना नगर के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

प्लांट का अधिकतर काम पूरा
नगर अध्यक्ष विकास ने बताया कि 'साल 2013 से 2018 तक 40 फीसदी काम हुआ था, लेकिन साल 2019 तक 95 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है'. उन्होंने बताया कि 'गंजपारा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार है. यहां बिजली सप्लाई के लिए सब स्टेशन बनाने का काम जारी है. वहीं कलेक्ट्रेट क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट का 85 फीसदी काम पूरा हो गया है और कैनाल से पानी पहुंचाने के लिए PHE विभाग की ओर से सब स्टेशन बनाने का काम जारी है.

गर्मियों में मिलेगा शुध्द पानी
विकास चोपड़ा ने बताया कि 'नगर में जल आवर्धन काम के लिए 95 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं'. उन्होंने बताया कि 'जो काम 2 साल में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन राजनीतिक साजिश के कारण इसे पूरा करने में आठ साल लग गए हैं'. उन्होंने बताया कि 'अब राज्य में कांग्रेस की सरकार है और काम जल्द पूरा किया जाएगा'. विकास ने कहा कि 'शहर में पानी के पुरानी पाइप लाइन से नई पाइप लाइन को जोड़ा जाएगा, जिससे इस साल से ही गर्मी में शहरवासियों को शुद्ध फिल्टर पानी मिलना शुरू हो जाएगा'.

Last Updated : Jan 12, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details