बालोद: जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में 'जागव बोटर' (जागो मतदाता) के नाम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत नगर के अलग-अलग वार्डों में गुरुवार को कला जत्था की टीम ने नृत्य के माध्यम से मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया.
बालोद: 'जागव बोटर' कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक - 'जागव बोटर' कार्यक्रम बालोद
नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में 'जागव बोटर' कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है.
मतदान जागरुकता अभियान 'जागव बोटर'
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में सभी की भागीदारी हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग नजर आ रहा है. सभी नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 'जागव बोटर' नाम से अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. बालोद में छत्तीसगढ़ राज्य गीत गाकर और नृत्य कर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया.
आने वाले 21 दिसंबर को बालोद के छह नगर पंचायत और दो नगर पालिका में मतदान है. शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है.