छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Virendra Sahu BJP Candidate: गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू भाजपा प्रत्याशी, टिकट मिलते ही कही बड़ी बात - गुंडरदेही विधानसभा

Virendra Sahu BJP Candidate गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू भाजपा प्रत्याशी को भाजपा ने चुनाव में उतारा है. भाजपा ने सोमवार को जारी लिस्ट में साहू समाज पर बड़ा भरोसा जताते हुए 5 साहू कैंडिडेट को टिकट दिया है. Chhattisgarh Assembly Election

Virendra Sahu BJP Candidate
गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू भाजपा प्रत्याशी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2023, 1:35 PM IST

बालोद:गुंडरदेही विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. टिकट मिलते ही साहू ने जीत का दावा करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही.

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा:टिकट मिलने के बादवीरेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 5 साल की कांग्रेस सरकार के दौर को प्रदेश की जनता ने देखा है. जनता चाहती है कि परिवर्तन हो और भाजपा की सरकार बने. साहू ने बालोद विधानसभा की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में जनता का पूरा आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा.

BJP Candidate List In Korba: कोरबा की 4 में 3 सीटों पर पुराने चेहरों पर ही भाजपा का दांव, कटघोरा में नए प्रत्याशी को मौका
BJP Candidate List In Jashpur: रायमुनि भगत को जशपुर, कुनकुरी से विष्णुदेव साय, पत्थलगांव से सांसद गोमती साय को भाजपा से टिकट
CG Congress Election Committee Meeting: रायपुर सीएम निवास में छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

कांग्रेस विधायक पर भाजपा प्रत्याशी का आरोप: वीरेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि स्थानीय कांग्रेस विधायक से हर कोई परेशान है. आम जनता के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनसे परेशान है. क्षेत्र में पूरी तरह से भ्रष्टाचार फैला हुआ है. जिसका परिणाम विधायक कुंवर सिंह निषाद को भुगतना पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सोमवार को 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. इससे पहले 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी. भाजपा ने अब तक कुल 85 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 5 सीटों पर नाम तय करने बाकी है. भाजपा का कहना है कि बाकी की पांच सीटों पर भी जल्द प्रत्याशी उतार दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details