बालोद : जिले में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण कई नदी नाले उफान पर आ गए (Villagers forced to feast on accident in Balod) हैं. खेत में धान की फसल भी पानी में डूब चुकी (Rain affected life in Balod) है. बालोद जिले का दिघवाड़ी नाला भी पूरे शबाब पर है. डौंडी से चारामा मुख्य मार्ग पर दिघवाड़ी नाला (Dighwadi drain in Balod) है. यहां पुल से लगभग 2 फीट ऊपर पानी चल रहा है. ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
गांव बन गए टापू :नाले में तेज बहाव के चलते बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है. बच्चे पानी के कम होने का इंतजार करते (heavy rain in balod) हैं. अब तक बच्चों के लिए कोई भी स्थाई व्यवस्था नहीं बनाई गई है. जिसके कारण उनका शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है.
सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं : नदी नाले उफान पर हैं लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. इससे पहले भी कुछ नालों में तेज बहाव के चलते बड़ी दुर्घटना हो चुकी है. लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. बावजूद इसके अब तक किसी तरह की कोई सीख नहीं ली गई है.
मुख्यालय से टूटा संपर्क : नाले में तेज बहाव के चलते ब्लॉक मुख्यालय से लगभग दर्जन भर गांवों का संपर्क टूट गया है. लोगों को दैनिक उपयोग के सामान के लिए परेशानी हो रही है. ब्लॉक मुख्यालय में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी भी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं.