छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: अतिक्रमण को लेकर फूटा गांववालों का गुस्सा, कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव

मनौद गांव के ग्रामीण पिछले 3 साल से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन के पास ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने का वक्त ही नहीं है. इससे परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया.

कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव

By

Published : Jul 15, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 11:50 PM IST

बालोद:जिले के पालो तहसील के ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही गांव की समस्याओं को जल्द नहीं सुलझाने पर मुख्य मार्ग पर बैठकर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध

मनौद गांव के ग्रामीण पिछले 3 साल से अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन के पास ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने का वक्त ही नहीं है. प्रशासन के सुस्त रवैए से परेशान होकर गांववाले सड़क पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों में आए दिन होते हैं झगड़े
सरपंच कौशल साहू ने बताया कि कब्जा न हटाने की स्थिति में अतिक्रमण करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे गांव में तनाव की स्थिति बन रही है, आपस में लोगों की आए दिन झगड़े होते रहते हैं. अगर कोई मामले में हस्तक्षेप करता है, तो ग्रामीणों में विवाद बढ़ जाता है. ग्रामीण प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद लगाए हुए हैं.

पढ़ें: बालोद: शक होने पर पुलिस ने की पूछताछ, तब जाकर हुआ ये अहम खुलासा

मुख्य मार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं और हमारे गांव की समस्या नहीं सुनी जाती है, तो वह सब बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

Last Updated : Jul 15, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details