बालोद:होली के मौके पर जहां सभी जगह होलिका दहन किया जाता है, तो वहीं बालोद जिले के गांव में पुतला दहन किया गया. ग्रामीणों के मुताबिक नशा रूपी राक्षस का पुतला बनाया गया और उसे जलाते हुए लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया.
बालोद: होली पर जलाया गया नशे का पुतला
होली के अवसर पर सभी जगह होलिका दहन किया जाता है, लेकिन बालोद जिले के एक गांव में नशे का पुतला दहन किया गया.
होली पर जलाया गया नशे का पुतला
देवरी के सरपंच नेमबाई अटलखाम ने भोज साहू पर्यावरण प्रेमी के मार्गदर्शन में समाज को जागरूक करने के लिए नशे के पुतले का दहन किया. यह आयोजन महिला कमांडो, भारत माता वाहिनी, पंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. यह पहली बार हुआ है. जब होलिका दहन के दौरान इस तरह बुराइयों के पुतले का दहन किया गया है.
Last Updated : Mar 9, 2020, 10:49 PM IST