बालोद:जिले में इस बार हाथियों के दल ने पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. पिछले एक साल से हाथियों का दल दूसरे जंगलों में जाकर वापस बालोद की ओर रुख कर लेते हैं. हाथियों की मौजूदगी से डौंडी ब्लॉक के वनांचल स्थित गांवों में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. हाथियों के दल ने डौंडी के गांव अरजगुंड्रा में एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं अब हाथियों के दल ने डौंडी रेंज के ग्राम उरझे, लैनकसा, भीलपारा, नाहरडेरा क्षेत्र में पानी टंकी, पाइप लाइन और सब्जी बाड़ी में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है.
महासमुंद में दंतैल हाथी ने चाचा के सामने भतीजे को पटक-पटककर मार डाला
रात के समय में हाथियों के हमले का डर
बालोद के ग्रामीण हाथियों के संभावित हमले से दहशत में हैं. जिससे डरकर ग्रामीण मकानों की छत पर रात गुजार रहे हैं. बालोद में शुक्रवार रात को लगभग 22 से 24 हाथियों के आने की संभावना जताई गई है. वन विभाग का अमला हाथियों के दल पर लगातार निगरानी रखने की बात कह रहा है. वहीं ग्रामीणों को जंगलों की ओर जाने से मना किया जा रहा है. इन हाथियों का दल अभी डौंडी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में स्थित लिमउडीह बांध के आसापास मौजूद है.
इन गांवों को किया गया अलर्ट