छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में दंतैल हाथी ने फिर ली एक किसान की जान, अब तक हुई चार मौतें !

बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम मुल्लेगुड़ा में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. मुल्लेगुड़ा में दंतैल हाथी के हमले में किसान की मौत हो गई. अब तक बालोद में हाथियों के हमले में चार लोगों की जान जा चुकी है.

Balod Elephant Chanda Attack
दंतैल हाथी का हमला

By

Published : Aug 1, 2022, 11:32 PM IST

बालोद:बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम मुल्लेगुड़ा में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. दंतैल हांथी ने एक किसान को घसीटते हुए कुचलकर मार डाला. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत है. यह घटना सोमवार शाम की है. इस घटना के बाद वन विभाग अलर्ट है. इलाके में मुनादी कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें:Nagpanchami 2022 : नागपंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाना परंपरा या पाप !

मृतक किसान की लाश के पास भी जाने से डर रहे लोग: जिस वक्त किसान अपने खेत की ओर फसल देखने के लिए पहुंचा था. तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. लोगों का कहना है कि अब वो हाथी गांव में घुस आया है. जिससे गांव वालों ने दहशत है. किसान की मौत जहां हुई है. वहां जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही है. वन विभाग को सूचना दी गई है.



छतों पर पनाह लिए हुए हैं लोग: ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए घरों की छतों पर पनाह लिए हुए हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है. गांव के उपसरपंच पुनीत राम सेवता ने बताया कि "ग्रामीणों में दहशत है. हाथी गांव में घुस गया है."

बाइक सवार पर भी किया हमला: गांव के ही मनोहर साहू ने बताया कि "उनके सामने दो बाइक वालों पर भी हाथी ने हमला किया है. वह अपनी जान बचा कर भागे हैं. इलाके में वाहन से जा रहे लोग अपनी वाहन की छत पर बैठ गए हैं.

गायब थे दंतैल हाथी: चंदा हाथियों का दल दो-तीन दिन पहले ही दल्ली और डौंडीलोहारा डिवीजन क्षेत्र से निकलकर उत्तर मानपुर में दाखिल हो गया था. बालोद रेंज की ओर 2 दंतैल हाथी पहले घूम रहे थे जो अचानक से गायब हो गए थे. लेकिन इस घटना से एक बार फिर वन विभाग अलर्ट हो गया है.

रात में पहुंची टीम:घटना के बाद रात 8 बजे के बाद वन विभाग की टीम पहुंची. माना जा रहा है कि तालगांव नर्सरी में जो दंतैल अक्सर घूमते रहता था उसी ने किसान पर हमला किया है. बालोद जिले में हाथियों के हमले के बाद मौत की ये चौथी घटना है. वन विभाग लगातार लोगों को अलर्ट कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details