बालोद:दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल जिला पंचायत चुनाव के लिए वोट मांगने बालोद पहुंचे. जहां सांसद विजय बघेल, सीएम बघेल पर जमकर बरसे. सांसद ने सीएम को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि 'पता नहीं यहां के मुख्यमंत्री कौन से नशे में रहते हैं. सुबह कुछ और बात करते हैं, तो शाम को कुछ और बात करते हैं. हमेशा यह कहते रहते हैं कि देशभर में मंदी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में मंदी का कोई असर नहीं है'.
सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह झूठ बोलने वाली सरकार है, जनता अब 13 महीनों में सरकार के कार्यकाल को समझ गई है. जुमलेबाजी करते हुए यह केवल बहाने बनाए जा रही है'. उन्होंने कहा 'इस चुनाव में ग्रामीण अंचल से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीतकर आएंगे, ग्रामीण इलाके में खुशहाली आएगी विकास होगा'