छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनरेगा कर्मचारियों का प्रदर्शन: बालोद में गोबर बेच कर्मचारियों ने सरकार को भेजे पैसे, धरना स्थल पर गाया नवधा रामायण

बालोद में आज मनरेगा कर्मचारियों का प्रदर्शन काफी अनोखा दिखा. अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर...

By

Published : Apr 12, 2022, 4:30 PM IST

Balod MNREGA employees sang Navdha Ramayana at site of protest
बालोद मनरेगा कर्मचारियों ने धरना स्थल पर गाया नवधा रामायण

बालोद: बालोद में आज मनरेगा कर्मचारियों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. आज मनरेगा कर्मचारियों ने गोबर बेच कर सरकार को पैसे भेजे. इसके साथ ही नवधा रामायण धरना स्थल पर गाया. दरअसल, जिले भर के मनरेगा कर्मचारी अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर हैं.

छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारियों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:बस्तर में मनरेगा अधिकारी कर्मचारी और ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल

रामायण का किया मंचन: इस विषय में मनरेगा जिला सहायक कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश साहू ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया कि आज हमारा नौवां दिन है. जब हम हड़ताल पर अडिग हैं. तब शासन प्रशासन हमारी बातों को आसानी से नहीं सुन रही है. शासन को सद्बुद्धि दे इसलिए हम सब आज रामायण का पाठ धरना स्थल पर कर रहे हैं.

गोबर बेच सरकार को भेजा पैसा:मनरेगा विभाग के कर्मचारियों ने आज अपने-अपने क्षेत्रों के गौठानों में गोबर बेचे और उन पैसों को सरकार को भेज दिया ताकि सरकार उन पैसों से मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों का नियमितीकरण करें. आपको बता दें कि नियमितीकरण और रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण और समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details