बालोद :बालोद जिले के ट्रक मालिक गुड्स परिवहन संघ के सदस्यों को इन दिनों काम नहीं मिल पा रहा है. इस कारण वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उनका कहना है कि अब उनके पास गाड़ियों की किस्त चुकाने तक के पैसे नहीं हैं. इस बार कांग्रेस की सरकार में मार्केट का काम भी अच्छे से नहीं चला. न धान खरीदी हो सकी न ही धान उठाव ही इस बार सोसाइटी और मिलरों द्वारा किया गया. जैसा काम पहले मिल जाता था, वह नहीं मिल पा रहा है. इसलिए लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में उन्हें काम देने का अधिकार न होने की दुहाई दी जा रही है.
सांसद से लगाई गुहार
ट्रक मालिक गुड्स परिवहन संघ की ओर से कान के लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी से काम दिलाने की गुहार लगाई गई. प्रशासन की शिकायत भी की गई. सांसद ने फोन पर चर्चा कर प्रशासन से मिलने की बात कही, लेकिन अब तक किसी तरह का रास्ता ट्रक मालिकों को नहीं मिल पाया है. ट्रक मालिक संचालक लगातार प्रशासन से काम दिलाने की मांग कर रहे हैं.