छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod news: नाबालिग को डूबने से बचाने युवक नाले में कूदा, दोनों की मौत - Balod news

बालोद में नाले में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना टटेंगा गांव की है. पहले नाबालिग युवक तैरना ना आने के बावजूद नाले में कूद गया, जिसे बचाने दूसरा युवक भी नाले में कूदा और दोनों की डूबने से मौत हो गई.

youths died due to drowning
दो युवकों की डूबने से मौत

By

Published : Apr 17, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 7:25 AM IST

बालोद:बालोद के देवरी थाना क्षेत्र में नाले में डूबने से एक नाबालिग सहित युवक की मौत हो गई है. 11 साल का लड़का पहले नाले में नहाने के लिए उतरा, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था और वो डूबने लगा. उसे बचाने के लिए 21 साल का युवक नाले में कूद गया. तेज बहाव के कारण दोनों डूबने लगे. दोनों को डूबता देख वहां मौजूद दूसरे लोगों ने मदद के लिए पास स्थित मछुआरों को बुलाया. मछुआरों ने दोनों को नाले से निकाला. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

स्टॉपडेम में हुआ हादसा:गर्मी के दिनों में छोटे नालों और स्टाप डैम में पानी छोड़ा जाता है. जिससे वो पानी से लबालब रहते हैं. गर्मी के दिनों में नाले में भरे हुए पानी को देखकर दोनों ग्राम कसही के पास बने खरखरा नाले के स्टॉपडेम में नहाने पहुंचे. नहाने के दौरान नाबालिग डूबने लगा तो युवक उसे बचाने उतरा. लेकिन नाला पूरी तरह से भरा रहने के कारण दोनों ही डूब गए. दोनों युवकों को नाले से निकालने के बाद निजी वाहन से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवक नारायणपुर का रहने वाला था जबकि नाबालिग टटेंगा में रहता था.

यह भी पढ़ें: Balod : सनौद में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, टायर फटने से हादसा

दोनों थे परिवार के चिराग:ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक अपने परिवार के इकलौते चिराग थे. घटना के बाद दो परिवारों के चिराग बुझ गए. जिसके कारण परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल. गांव में मातम पसरा रहा.

Last Updated : Apr 17, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details