बालोद:जिले के गुरुर थाने क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला गुरुर के बढ़ भूम गांव का है.
बता दें कि तीन बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से गुजर रहे थे, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और बढ़भूम बालक छात्रावास की दीवार से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सवार दूर जा गिरे. इनमें से मृतक का नाम सुरेश यादव और शशि पोयाम बताया जा रहा है. वहीं रवि पोयम को गंभीर अवस्था में 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया है.