छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहर में फिर मिले  2 नए कोरोना मरीज, कलेक्टर ने नागरिकों से की घरों में रहने की अपील - बालोद रेड जोन एरिया

बालोद शहर में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी आम नागरिकों से अपील की है कि, वे अपने घरों में सुरक्षित रहें. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 69 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 11 मरीजों का इलाज चल रहा है और 58 लोग ठीक हो चुके हैं.

two more cases of corona virus found in balod
रानू साहू,कलेक्टर,बालोद

By

Published : May 17, 2020, 4:08 PM IST

Updated : May 18, 2020, 12:44 AM IST

बालोद: जिले में कोरोना के दो और पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में बीते दो दिनों में चार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. फिलहाल छत्तीसगढ़ में अब कुल 11 एक्टिव केस हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 69 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 58 लोग ठीक हो चुके हैं.

'अपने घरों में सुरक्षित रहें'

बालोद कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि 'जिले में रविवार को दो नया कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. जो कि पूर्व में आए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ही महाराष्ट्र से आए थे'. कलेक्टर ने बताया कि 'कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद दोनों नए मरीजों को AIIMS रायपुर रेफर किया जा रहा है'. कलेक्टर के आम नागरिकों से अपील की है कि, वे अपने घरों में सुरक्षित रहें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सुरक्षित रहें.

डांडी ब्लॉक बन सकता है कोरोना का हॉटस्पॉट

जिले का डांडी ब्लॉक कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. एक घंटे के अंदर चार नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने के कारण दोनों मरीजों के पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों पॉजिटिव मरीजों के कॉन्टेक्ट तलाश रहे हैं.

बालोद में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के अनुसार युवक काम करने के लिए जिले से बाहर गया हुआ था. कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के डांडी विकासखंड का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पॉजिटिव केस की जानकारी मिलने के बाद उसे बालोद से रायपुर एम्स लाया गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव 69 केस सामने आए हैं, इनमें से 11 मरीजों का इलाज चल रहा है और 58 लोग ठीक हो चुके हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज रायपुर AIIMS में चल रहा है.

Last Updated : May 18, 2020, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details