छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिंदल टैंक हादसा: गंभीर रूप से झुलसे थे 4 मजदूर, 2 की हुई मौत - डीजल टैंक फटने से मजदूरों की मौत

जिंदल पावर प्लांट स्क्रैप यार्ड में बस का डीजल टैंक फटने से हुए हादसे में चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे, जिनमें से दो की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई.

raigarh jindal plant accident
जिंदल प्लांट के यार्ड में डीजल टैंक फटा

By

Published : Jun 12, 2020, 4:16 PM IST

रायगढ़:जिले में स्थित जिंदल पावर प्लांट के के स्क्रैप यार्ड में स्क्रैप कटिंग करते समय अचानक कबाड़ में रखे बस की डीजल टैंक फट जाने से चार कर्मचारी झुलस गए थे. घायल मजदूरों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा था. जिसमें से दो कर्मचारियों की शुक्रवार सुबह मौत हो गई, बचे हुए दो मजदूरों का उपचार जारी है. मरने वाले मजदूरों का नाम जगन्नाथ खलखो और कन्हैया लाल पोद्दार है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने दी जानकारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि दोनों मजदूरों की मौत ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में हुई है. इन्हें रायपुर रेफर नहीं किया गया था. उनका इलाज जिंदल हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में किया जा रहा था. मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनकी मौत हुई है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.

रायगढ़: इस्पात संयंत्र में डीजल टैंक में विस्फोट, 4 मजदूर झुलसे

बता दें कि गुरुवार को पतरापाल क्षेत्र स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के स्क्रैप यार्ड में हुए हादसे में चार श्रमिक झुलसे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्क्रैप यार्ड में वेल्डिंग मशीन के गैस कटर से चारों ठेका श्रमिक स्क्रैप काट रहे थे. इस दौरान वहां रखी डीजल टंकी में अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से वहां मौजूद चारों लोग झुलस गए. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के अन्य कर्मचारी और अधिकारी वहां पहुंचे और झुलसे मजूदरों को वहां से निकाल कर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक महीने के अंदर रायगढ़ में हुआ ये दूसरा हादसा है.

पेपर लिमिटेड कंपनी में हुई थी गैस लीक की घटना

इससे पहले बीते महीने 8 मई को रायगढ़ के पुसौर स्थित शक्ति पल्प एंड पेपर लिमिटेड कंपनी में गैस लीक होने से 7 मजदूर बीमार हो गए थे. उस हादसे की जांच के दौरान पाया गया था कि पेपर मिल में सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर मजदूरों से काम लिया जा रहा था. जिससे यह हादसा हुआ था. बताया गया था कि 6 मई को मिल के मालिक ने ऑपरेटर रंजीत सिंह को फोन से पानी टंकी की सफाई करने के लिए कहा था. कंपनी मालिक के कहने पर 7 मजदूर टंकी की सफाई करने मिल पहुंचा था. इसी दैरान गैस रिसाव से मजदूर अचानक बेहोश होकर गिर गए थे. गनीमत रही थी कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details