छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सब्जी मार्केट में लोगों को समझाने गई पुलिस पर तलवार से हमला - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते

सब्जी मार्केट में लोगों को समझाने गई पुलिस पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

two-accused-arrested-to-attacked-police-in-balod
सब्जी मार्केट में लॉकडाउन की समझाइश देने पहुंचे पुलिस पर हमला

By

Published : Mar 26, 2020, 5:23 PM IST

बालोद:अर्जुंदा थाना क्षेत्र के दाऊ पारा वार्ड में सब्जी बेचने वाले लोगों को भीड़ न लगाने के लिए समझाने गई पुलिस पर एक सब्जी बेचने वाले परिवार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हमला करने वालों में सब्जी बेचने वाले परिवार के अलावा पार्षद और एक आर्मी का जवान भी शामिल है.

पुलिस पर तलवार से हमला

फिलहाल दोनों घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए अर्जुंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की तलाश जारी

हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों का नाम प्रधान आरक्षक विकास राजपूत और आरक्षक कमलेश रावटे बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते और अपर कलेक्टर एके वाजपेई घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इसके अलावा पूरे अर्जुंदा में पुलिस निगरानी कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना के बाद से घटनास्थल के आस-पास भारी संख्या में जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details