छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद के महामाया में हुए महिला की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बलोद जिले के महामाया थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए महिला की हत्या मामले में पुलिस ने बढ़ा खुलासा किया है. हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि उनको डर था कि महिला उमा बाई उनको आश्रम से भगा देगी. इसी डर से आरोपियों ने महिला को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी.

हत्या मामला , female murder
महिला की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2021, 10:02 PM IST

बालोदः जिले के थाना महामाया क्षेत्र के ग्राम कुमुर कट्टा के महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साइबर सेल, महामाया थाना, डौंडी थाना के संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में जुटी पुलिस टीम ने गांव में दो दिनों तक कैंप लगाकर जांच करती रही. पुलिस नें काफी खोजबीन के बाद मामला सुलझा लिया है.

लगातार जांच में जुटी रही पुलिस

ASP डीआर पोर्ते ने बताया कि घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि कुमुर कट्टा के निवासी उमा मंडावी की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी गई है. महिला के सिर पर गहरे चोट के निशान थे. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर मामले में महामाया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर की. पुलिस टीम दो दिनों तक लगातार जांच में जुटी रही तब जाकर सफता हाथ लगी है. मौके से मिले साक्ष्यों के तकनीकी मदद और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की गई. इस दौरान आरोपियों को पता लगाने में कामयाबी मिली है.

गरियाबंद में नर्स से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

हत्या कर सुनसान इलाके में फेंके थे शव

मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि संदेह होने पर बंजरंग चैक निवासी ताम्रध्वज से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उमा बाई मंडावी उसे आश्रम से भगाना चाहती थी. उसने बताया कि उमा बाई ग्रामीणों को उसके खिलाफ भड़काती थी. इन्हीं कारणों से परेशान होकर ताम्रध्वज ने महिला की हत्या की योजना बनाई. मौका मिलते ही अपने साथी के साथ मिलकर उमा बाई के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया. मामले में मुख्य आरोपी शिशुपाल और दूसरा आरोपी दुर्गा बाई को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details