बालोद:जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के लोहारटोला के जंगल में दो ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का बंदूक से शिकार कर दिया. जिसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोर, बंदूक, उपयोग की गई मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारटोला के दो लोगों पर राष्ट्रीय पक्षी मोर का बंदूक से शिकार करने के आरोप में दोनों आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर बालोद जेल भेजा गया है.जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मोर का नर्सरी में हुआ विधिवत दाह संस्कार
इधर मृत मादा मोर का जिले के उच्चाधिकारी की मौजूदगी में नर्सरी में विधिवत दाह संस्कार भी किया गया. लेकिन इस मामले ने बालोद वन विभाग की नींद उड़ाकर रख दी है क्योंकि इस घटना से साफ पता चल रहा है कि जिले में शिकारी सक्रिय है और आगे भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं.