बालोद: बस्तर के जवानों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इसमें जिले के करहीभदर के जवान प्रमोद सोरी की मौत हो गई है. जगदलपुर में पिछले कुछ दिनों से जवानों के बीच विवाद चल रहा था. जवान प्रमोद कुमार सोरी की मौत की सूचना के बाद से जिले में शोक की लहर है. जवान प्रमोद कुमार ग्राम करहीभदर का निवासी था.
परिजन हुए जगदलपुर रवाना
इस पूरी घटना के बाद से भी जवान के परिजनों में गम का माहौल है. मृतक जवान के परिजन जगदलपुर रवाना हो गए हैं. वहीं शनिवार को ही प्रोटोकोल के हिसाब से अंतिम संस्कार किया जाएगा.