बालोद: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बालोद जिले में ट्रू नेट पद्धति से कोरोना टेस्ट की शुरुआत की है. टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया. विधायक ने इस शुरुआत की तारीफ की और कहा कि वर्तमान में जिस तरह से कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए इसकी बेहद आवश्यकता थी.
दोनों विधायकों ने स्वास्थ्य विभाग से मशीन की विधि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. सरकार के प्रयासों को देखते हुए लगता है कि बालोद जिला जल्द ही कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करेगा. विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि सभी को घर में सुरक्षित रहने की आवश्यकता है. जब जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले.