छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में ट्रू नेट मशीन से की जाएगी कोरोना जांच, बढ़ेगी टेस्ट की संख्या - बालोद न्यूज

बालोद जिले में ट्रू नेट पद्धति से कोरोना टेस्ट की शुरुआत की गई है. टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया.

True net machine in balod
ट्रू नेट मशीन की शुरुआत

By

Published : Aug 19, 2020, 10:20 PM IST

बालोद: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बालोद जिले में ट्रू नेट पद्धति से कोरोना टेस्ट की शुरुआत की है. टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया. विधायक ने इस शुरुआत की तारीफ की और कहा कि वर्तमान में जिस तरह से कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए इसकी बेहद आवश्यकता थी.

बालोद में ट्रू नेट मशीन से की जाएगी कोरोना जांच

दोनों विधायकों ने स्वास्थ्य विभाग से मशीन की विधि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. सरकार के प्रयासों को देखते हुए लगता है कि बालोद जिला जल्द ही कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करेगा. विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि सभी को घर में सुरक्षित रहने की आवश्यकता है. जब जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले.

पढ़ें-SPECIAL: अफवाहों से फैल रहा कोरोना का खतरा, टेस्टिंग में भी आई कमी

बढ़ाई जा सकती है कोरोना जांच की संख्या

बालोद के शिशु चिकित्सालय के बगल में क्षय नियंत्रण कक्ष के अंदर ट्रू नेट मशीन लगाई गई है. जहां लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार 15 से 20 मिनट में यहां कोरोना टेस्ट के रिजल्ट का पता चल जाएगा. पॉजिटिव है तो कितनी मात्रा में है, वायरस की क्षमता क्या है, इसकी जानकारी भी इस मशीन के माध्यम से मिल पाएगी. इस पद्धति के शुरू होने से जांच की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details