बालोद: साल 2013 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 25 मई को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर झीरम घाटी में हमला हुआ था, जिसमें तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, योगेंद्र शर्मा समेत कांग्रेस के अन्य कई नेताओं और वीर जवानों की शहादत हुई थी. सोमवार को झीरम हमले की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण किया.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानि 25 मई को 'झीरम श्रद्धांजलि दिवस' मनाया जाता है. बस्तर की झीरम घाटी में 7 साल पहले, 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ में अबतक का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ था. कांग्रेस के बड़े नेता परिवर्तन यात्रा में शामिल थे. यात्रा के दौरान दरभा घाटी के झीरम इलाके में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले को निशाना बनाया.