बालोद:बस्तर क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी प्रत्येक जिले के समाज के लोगों को एकत्रित करते हुए विधानसभा घेराव करने निकले थे. राजा राव पठार में वे योजना बना रहे थे. पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. जिससे आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित हुए और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. (Tribals blocked Raipur Jagdalpur National Highway )
Tribals jammed in Balod: रायपुर जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को आदिवासियों ने किया जाम - chhattisgarh balod news
Raipur Jagdalpur National Highway Jam: बालोद जिले के अंतिम छोर राजा राव पठार में रायपुर जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने जाम कर दिया है. वाहनों की कतारें लगी हुई हैं.
रायपुर जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात: हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हैं. वहां पर पुलिस बल भी सैकड़ों की संख्या में तैनात है. आदिवासी समाज के लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही है. दरअसल आदिवासी समाज के लोग विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा घेरने निकले हैं. राजा राव पठार में लगभग 3000 की संख्या में आदिवासियों ने रोड को पूरी तरह जाम कर दिया है.
Last Updated : Mar 24, 2022, 2:01 PM IST