बालोद:जिले के दिग्गज आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सामने भाजपा में प्रवेश कर लिया है. डोंडी विधानसभा क्षेत्र से महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के खिलाफ कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ा था. क्षेत्र में इनका जनाधार है. इनके सिर पर बालोद जिला स्थापना के बाद प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष होने का तमगा है.
पढ़ें: बीजेपी नेता का बेतुका बयान, कहा- पीने में क्या बुराई, देवता भी पीते हैं शराब
प्रदेश कार्यालय में लिया प्रवेश
रायपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में देवलाल ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बालोद जिला में देवलाल ठाकुर युवा आदिवासी नेता की पहचान बन चुके हैं. क्षेत्र में आमजन की आवाज उठाने के लिए नेता माने जाते हैं. इनके भाजपा में आने से पार्टी को बहुत फायदा मिलेगा. सामाजिक रूप से युवा भाजपा संगठन से जुड़ेंगे और पार्टी को मजबूती मिलेगी.