छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod : पुलिस विभाग में हुई सर्जरी, एसपी ने आदेश किया जारी - पुलिस विभाग के अंदर बड़ा फेरबदल

बालोद जिले में पुलिस कार्यप्रणाली में कसावट लाने के लिए एसपी ने प्रधान आरक्षकों समेत एएसआई का ट्रांसफर किया है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल है.

Balod latest news
पुलिस विभाग में ट्रांसफर

By

Published : Mar 29, 2023, 3:55 PM IST

बालोद :छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस विभाग के अंदर बड़ा फेरबदल हुआ है. 5 सहायक उपनिरीक्षक और तीन प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया गया है.एसपी ने गंभीरता से प्रमुख सहायक निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी है. पुलिस विभाग ने जो सूची जारी की है, उसमें प्रशासनिक दृष्टिकोण से कसावट लाने की कोशिश की गई है.


क्यों किए गए ट्रांसफर :पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि '' यह एक रुटीन ट्रांसफर है. विभाग में यह होते रहता है. इसका उद्देश्य ये है कि प्रशासनिक सुदृढ़ता लाई जाए. एक ही जगह पर काम करते करते पुलिसकर्मी भी बोर हो जाते हैं इसलिए नए जगह के अनुभव के साथ उत्साह लाने के लिए ट्रांसफर किया जाता है.'' एसपी की मानें तो नई जगह में आरक्षकों और अफसरों को जाकर काम करने में ज्यादा आनंद आता है.

ये भी पढ़ें- अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया नया आइडिया


जिले में किसका कहां हुआ तबादला :पुलिस अधीक्षक ने जो ट्रांसफर सूची जारी की है, उसमे सहायक उपनिरीक्षक धर्म भुआर्या को कंवर चौकी से साइबर सेल, सहायक उपनिरीक्षक लेखराम साहू को बालोद थाने से देवरी थाना, सहायक उपनिरीक्षक इसरार अहमद खान को देवरी से बालोद थाना भेजा गया है. वहीं नीलकंठ भूआर्य को डौंडीलोहारा थाने से संजारी चौकी, गौकरण भंडारी को संजारी से कंवर चौकी भेजा गया है. प्रधान आरक्षकों की सूची में विकास सिंह को अर्जुंदा थाना से राजहरा थाना, अनंत सोनी को मंगचुआ थाना से अर्जुंदा थाना, रोशन चंद्राकर को रक्षित केंद्र से मंगचुआ थाना भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details