छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है.

Training to provide information on disaster management in Balod
आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण

By

Published : Feb 27, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 3:08 PM IST

बालोद: जिले में बहुत ही जल्द मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना लागू होने वाली है. इसके तहत आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रत्येक स्कूलों में दी जाएगी और एक विशेष टीम का गठन भी किया जाएगा. विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित भी किया जा रहा है.

आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग की मानें तो विभिन्न संकुल केंद्रों में यह योजना शुरू होने के साथ ही सिलेबस के पाठ्यक्रम में भी शामिल होगी. सरकार ने स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा पर विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बता दें कि स्कूलों में भी बाल कैबिनेट सहित अन्य टीम इस सुरक्षा समिति का हिस्सा रहेंगे.

पढ़ें- एसडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों को दिया आपदा से बचने का प्रशिक्षण


कई केंद्रों में प्रशिक्षण का आयोजन


जिले के विभिन्न संकुल केंद्रों में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. बालोद नगर क्षेत्र के बीआरसीसी कार्यालय और कन्नेवाड़ा संकुल सहित विभिन्न संकुल केंद्रों में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

Last Updated : Feb 27, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details