बालोद: जिले में बहुत ही जल्द मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना लागू होने वाली है. इसके तहत आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रत्येक स्कूलों में दी जाएगी और एक विशेष टीम का गठन भी किया जाएगा. विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित भी किया जा रहा है.
शिक्षा विभाग की मानें तो विभिन्न संकुल केंद्रों में यह योजना शुरू होने के साथ ही सिलेबस के पाठ्यक्रम में भी शामिल होगी. सरकार ने स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा पर विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बता दें कि स्कूलों में भी बाल कैबिनेट सहित अन्य टीम इस सुरक्षा समिति का हिस्सा रहेंगे.