छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुलिस फैला रही जागरूकता, इन्हें किया सम्मानित - बालोद ट्रैफिक न्यूज

थाना प्रभारी अमर सिदार के नेतृत्व में रक्षाबंधन के दौरान चलाए गए "त्योहार रक्षाबंधन का संस्कार हेलमेट बंधन का" मिशन में जिले के हजारों भाई-बहन ने सेल्फी भेजी थी. जिसके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही लघु फिल्म दिखाकर यातायात के प्रति जागरूक किया गया.

पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

By

Published : Sep 16, 2019, 1:46 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 3:16 PM IST

बालोद:पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. पुलिस ने प्रतिभागियों को सम्मानित कर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता फैलाई.

प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

थाना प्रभारी अमर सिदार के नेतृत्व में रक्षाबंधन के दौरान चलाए गए "त्योहार रक्षाबंधन का संस्कार हेलमेट बंधन का" मिशन में जिले के हजारों भाई-बहन ने सेल्फी भेजी थी. जिसके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही लघु फिल्म दिखाकर यातायात के प्रति जागरूक किया गया.

हेलमेट उपयोग करने की अपील
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक एम एल कोटवानी ने नगरवासियों को बधाई दी और सराहनीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया. दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए पुलिस ने लोगों से हेलमेट का उपयोग करने की अपील की है.

पढ़े:सौतनों ने सिस्टम पर उठाया सवाल, राशन कार्ड में दूसरी पत्नी का विकल्प क्यों नहीं

पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके लिए बच्चों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया. साथ ही जो यातायात नियमों का पालन करते हैं और अपने दस्तावेज साथ रखते है, ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया गया.

Last Updated : Sep 16, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details